कृष्णा मेडिकल सेंटर अस्पताल का निःशुल्क जांच शिविर

स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दिया पोषण संदेश
अखिलेश मिश्रा ने किया इसका का शुभारंभ
देहरादून। बाल विकास परियोजना सहसपुर के आंगनबाड़ी केंद्र झाझरा 2 में माह पोषण अभियान के तहत बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षा श्रीमती गीता खन्ना के विशेष सहयोग के से शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कृष्णा मेडिकल सेन्टर के बाल रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ , दाँत रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र ने इस शिविर का शुभारंभ किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने प्रतिभागियों को पोषण माह जानकारी दी।सपात्र महिलाओं को महालष्मी किट भी वितरित की गई
कार्यक्रम में डॉक्टर पूर्ती , डॉक्टर गीगल , डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित लाभार्थियों का चेकअप किया गया , दवाइयाँ भी वितरित की गई। पोषण माह के तहत आयोजित इस शिविर में जन समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुपरवाइजर रेखा भंडारी , राधा पाठक , सुषमा देवी , सीमा आर्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीनू , मीना चंबेल , राजबाला , आशा , रीता , अंजना , सुदेश , संजू बाला ने प्रतिभाग गया।