एक्सक्लुसिव

सूबे की सभी 662 न्याय पंचायतों में सीएससी

पंचायतीराज विभाग की योजना का सीएम नौ को करेंगे लोकापर्ण

हर ग्राम पंचायत के निवासियों को मिलेगा लाभ

जन्मृ-मृत्यु प्रमाणपत्र भी देंगे कामन सर्विस सेंटर

देहरादून। उत्तराखंड का पंचायतीराज विभाग ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को कामन सर्विस सेंटर की सौगात देने जा रहा है। सूबे की सभी 662 न्याय पंचायतों में स्थापित होने वाले इन सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नौ नवंबर को लोकापर्ण करेंगे।

निदेशक पंचायतीराज हरिचंद सेमवाल

निदेशक पंचायतीराज हरीचंद सेमवाल ने बताया कि पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया और सीएम की ई-गनर्नेस योजना के तहत निदेशालय ने ग्रामीण अंचलों पर इस सुविधा को पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सूबे की सभी 662 न्याय पंचायतों में सीएससी स्थापित किए जा रहे हैं। पंचायतीराज निदेशालय ने इसके लिए सीएससी-एसपीवी के करार किया है।

सेमवाल ने बताया कि इन सीएससी के माध्यम से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, जिओ टैगिंग, पीएफएमएस, ऑनलाइन ऑडिट, एलजीडी, एनडीएफ के साथ ही प्रशिक्षण प्रबंध पोर्टल, एसएफसी डैश बोर्ड का भी संचालन किया जाएगा। ये सीएससी स्वच्छ पंचायत पोर्टल, पंचायत प्रोफाइल और सीएम डैश बोर्ड के साथ ही भविष्य में लागू होने वाली अन्य योजनाओं का काम भी करेंगे। इन सीएससी के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन लिए जा सकेंगे तो परिवार रजिस्टर की कापी भी ली जा सकेंगी। इन केंद्रों से सीएम हेल्प लाइन पर भी ग्रामीण अपनी बात रख सकेंगे।

निदेशक ने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को भी आगे बढ़ाया जाएगा। पंचायतों भवनों के एक कक्ष इन केंद्रों को आवंटित किया जाएगा। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नौ नवंबर को लोकापर्ण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button