कोरोनाः बेहद ‘काला’ रहा मई का महीना
अब तक कुल मौत में से 59 फीसदी इस माह में
45 फीसदी नए मामले आए इस माह में
और महज 21 फीसदी टेस्ट ही किए गए
देहरादून। कोरोना काल के इतिहास में उत्तराखंड के लिए ये मई माह हमेशा ही काला लिखा जाएगा। इस महामारी की शुरुआत से अब तक जितनी मौत हुई हैं, उसमें से 59 फीसद अकेले इस एक माह में हुई हैं। इस मई में रिकार्ड 45 फीसदी नए मामले सामने आए हैं।
सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फॉउंडेशन पिछले साल मार्च-2020 से लगातार कोरोना के मामलों का अध्यय़न कर रही है। अहम बात यह है कि ये अध्ययन सरकारी आंकड़ों भर का है। इस संस्था के मुखिया अनूप नौटियाल ने महामारी की शुरुआत से 31 मई-2021 तक के आंकड़ों को ट्वीट किया है। अनूप के अनुसार 15 मार्च-2020 से 31 मार्च-2021 तक उत्तराखंड में कुल कोरोना के कुल 3,29,494 मामले सामने आए। इस अवधि में कुल 47,94,885 टेस्ट पूरे राज्य में किए गए। इस दौरान संक्रमण दर 6.87 फीसदी रही और 2,88,928 लोग ठीक हुए। इस दौरान पूरे राज्य में 6,452 लोगों की मौत हुई।
अगर इस आंकड़े का आज खत्म हो रहे एक से 31 मई माह से तुलना की जाए तो कुल 1,48,973 नए केस आए, कुल टेस्ट 10,12,253 टेस्ट किए गए। संक्रमण की दर 14.72 फीसदी रही। 1,64363 लोग ठीक हुए और 3,828 लोगों की मौत हुई। अनूप बताते हैं कि अगर आंकड़ों की बात करें तो इस मई माह में महामारी की शुरुआत से 59 फीसदी मौत हुईं हैं। कुल 21 फीसदी टेस्ट किए गए।