एक्सक्लुसिव
सुरक्षा उपकरणों ने लिए दान मांग रहे डाक्टर
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन ने लिखा खुला पत्र
हालातः पीपीई किट, मास्क व सेनेटाइजर तक उपलब्ध नहीं
न्यूज वेट ब्यूरो
नई दिल्ली। कोरोना संकट से निपटने के लिए क्या तैयारियां हैं, इसे सफदरजंग अस्पताल की रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन की एक अपील से समझा जा सकता है। एसोसिएशन ने एक खुली अपील करके पीपीई किट, मास्क और सेनेटाइजर के लिए दान देने की अपील की है।
देखें रेजीडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन का पत्र
रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन, वीएमएमसी एंड सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली की एक अपील का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि TO WHOM IT MAY CONCERN- आप लोग जानते ही है कि डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस कोविड-19 से जंग कर रहे हैं। इस अस्पताल को कोरोना के इलाज, आइसोलेशन और क्वारंटाइन के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां लगभग 500 फैक्ल्टी सदस्य, 1700 रेजीडेंट डाक्टर और 2000 नर्सिंग स्टाफ है। अस्पताल प्रशासन सुरक्षा उपकरणों की खरीद की कोशिश कर रहा है। लेकिन सप्लाई की तुलना में मांग खासी बढ़ रही है।
अस्पताल को तत्काल ही 50 हजार पीपीई किट, 50 हजार एन-95 मास्क, तीन लाख ट्रिपल लेयर मास्क और 10 हजार 500 एमएल वाले सेनेटाइजर की जरूरत है। कृपया इन वस्तुओं का अधिक मात्रा में दान करें। यह दान अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से किया जा सकता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर यह अपील सही है तो क्या सरकारों के स्तर पर इसी तरह की तैयारियों से कोरोना संकट से पार पाया जा सकेगा।
DISCLAIMER- यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र पर आधारित है। न्यूज वेट इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है।