जांच के घेरे में आप नेता कर्नल कोठियाल

बच्चों से चुनावी श्रम की शिकायत पर एनसीपीसीआर गंभीर
डीजीपी को एक्शन के लिए लिखा खत
सात दिन में आयोग ने मांगी है रिपोर्ट
आप के सीएम पद उम्मीदवार हैं कर्नल
देहरादून। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता कर्नल अजय कोठियाल पर बच्चों को श्रमिक के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
सेवा निवृत्त कर्नल कोठियाल को आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीपीसीआर को शिकायत मिली है कि कर्नल कोठियाल चुनावी श्रम (पोस्टर-बैनर लगाने समेत अन्य कार्य़) में बाल श्रमिकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। आयोग ने इस बारे में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को एक खत भेजा है। इस खत में कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही सात दिन में पूरी रिपोर्ट भी तलब की है। आयोग के इस खत के मिलने की डीजीपी अशोक कुमार ने पुष्टि की है। डीजीपी ने कहा कि आयोग ने सात दिन के भीतर इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।