उत्तराखंड
रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसने पर आबकारी विभाग की छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

उत्तराखंड।
आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आज 28 जून को सहाय कैनाल रोड स्थित ऋषिकेश एक रेस्टोरेंट में शराब परोसने की सूचना प्राप्त होने पर छापेमारी की गई मौके पर एक व्यक्ति को शराब परोसते हुए एवं बिक्री करते हुए पाया गया,मौके से 91 पव्वे ,18 अड्डे एवं 17 कैन बियर जो कि पानी की टंकी के भीतर छुपा कर रखी गई थी बरामद की गई।
अभियुक्त दीपक रागर के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह,दीपा, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।