एक्सक्लुसिव

सेमवाल बने एनसीसीएफ के एमडी

केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव स्तर का है ये पद, अब तक थे ब्रिडकुल के एमडी

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड ब्रिडकुल के एमडी रहे मनोज सेमवाल को नेशनल को-आपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (एनसीसीएफ) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सेमवाल इस पद पर जनवरी-2023 तक रहेंगे।

भारतीय रेल सेवा के 1992 बैच के अफसर सेमवाल उत्तराखंड में ब्रिडकुल के एमडी पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। उनका कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो गया था। सरकार ने पिछले दिनों ही उन्हें रिलीव कर दिया था। अब केंद्र सरकार ने उन्हें एनसीसीएफ के पद पर तैनात किया है। यह पद केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव स्तर का है। फिलहाल उनकी तैनाती जनवरी-2023 तक के लिए की गई है। वे मूल रूप से उत्तराखंड के ही निवासी हैं।

Back to top button