एक्सक्लुसिव
इंदिरा की ‘कुर्सी’ गिराने की कोशिश में ‘हरीश’
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। टीम प्रीतम की लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस में घमासान मचा है। हालात ये हो गए हैं कि विधायक हरीश धामी ने तो नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की कुर्सी गिराने तक का एलान कर दिया है। हरीश इस मुखरता पर कांग्रेस दिग्गज हरीश रावत की खामोशी इस बात का इशारा कर रही है कि उनका इस मुहिम को समर्थन है।
