उत्तराखंड में किसानों की मासिक आय महज 4700

देशभर में हरियाणा के किसानों की सर्वाधिक मासिक आय है 14434
पांच राज्यों में मासिक आय पांच हजार से कम
कृषि मंत्री ने राज्यसभा में पेश की है एक रिपोर्ट
देहरादून। फाइनेंसियल एक्सप्रेस अखबार की एक की रिपोर्ट के अऩुसार उत्तराखंड में एक किसान परिवार की मासिक आय महज 4701 रुपये ही है। देश के पांच राज्यों में किसान परिवार की मासिक आय पांच हजार रुपये से कम है। किसान आंदोलन से झुलस रहे हरियाणा में मासिक आय देश में सर्वाधिक 14,434 रुपये हैं।
अखबार का कहना है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में देशभर में किसानों का आय का डॉटा पेश किया है। इस डॉटा के अनुसार देश के पांच राज्यों बिहार (वहां कुछ ही समय बाद विधानसभा का चुनाव होना है), पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में एक किसान परिवार की मासिक आय पांच हजार रुपये से कम है।
इसमें सबसे कम 3538 रुपये की मासिक आय बिहार के किसान परिवार की है। पश्चिम बंगाल में एक किसान परिवार की मासिक आय 3980, झारखंड में 4721 और यूपी में 4976 रुपये ही है। उत्तराखंड में एक किसान की मासिक आय महज 4701 रुपये आंकी गई है।