ब्यूरोक्रेसी

सेमवाल ने की आरजीएसए मार्गदर्शक राष्ट्रीय समिति की अध्यक्षता

पंचायतों में ई-पुस्तकालय बनाने पर जोर

ग्रामीणों की आय में बढ़ोतरी पर किया फोकस

युवा प्रोफेशनल्स की सेवा लेने पर दिया जोर

केंद्रीय मंत्री से सचिव ने की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान मार्गदर्शक फ्रेमवर्क राष्ट्रीय समिति की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड सरकार के सचिव हरि चंद सेमवाल ने कहा कि ग्रामीणों की आय बढ़ाने पर फोकस करने की खास जरूरत है। सभी पंचायतों में ई पुस्तकालय खोलने पर भी काम करने की जरूरत है। सचिव सेमवाल ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से शिष्टाचार भेंट करते उत्तराखंड शासन के सचिव हरि चंद सेमवाल

RGSA मार्गदर्शक फ्रेमवर्क की राष्ट्रीय समिति की खास बैठक में अध्यक्ष हरि चंद सेमवाल और सदस्यों  ने फ्रेमवर्क के ड्राफ्ट पर गहनता से विचार किया। क्षमता निर्माण,  ग्रामीणों की आय बढ़ोतरी की गतिविधि हेतु innovation के क्षेत्रों में राज्यो को कुछ छूट देने पर सहमति बनी। ताकि राज्यों की विशिष्ट आवश्यकताओं और जरूरतों के अनुकूल परियोजना प्रस्ताव तैयार हो सकें। 

Action Research and Publicity के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि वित्तीय व भौतिक मानकों को स्पस्ट रूप में फ्रेमवर्क का हिस्सा बनाया जाए। आधुनिक IT tools के माध्यम से पंचायतों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में अनुसंधान आधारित प्रणाली को प्रोत्साहित करने व विभिन्न राज्यों में Best Practices share पर शोध करते हुए आधुनिक माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि Success Stories replicate करते हुए अपनायी जा सकें।

 RGSA में ई- लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर को पंचायत भवन/पंचायत परिसर में स्थापित करते हुए पंचायतों के MIS व IT Applications को CSC के माध्यम से संपादित करने पर समिति द्वारा जोर दिया गया। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IRMA, TISS, NIRDPR, IIMs आदि के Young Professionals को Training Faculty के रूप में लिया जाए। RGSA में अनुमन्य budget के अंतर्गत कार्यों के संपादन हेतु आवश्यक मानवशक्ति हेतु उपरोक्त संस्थानों के Young Professionals को Task/activity based Service Level Agreement के  रुप में लिया जाए न कि manpower based agreement के रुप में ।  इस बिंदु पर राष्ट्रीय समिति के सभी सदस्यों द्वारा जोर दिया गया।

उत्तराखंड राज्य के सचिव और इस समिति के अध्यक्ष आईएएस हरि चंद सेमवाल ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से शिष्टाचार भेंट की। सचिव ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड की ओर से प्रतीक चिंह् भी भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button