उत्तराखंड

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर : अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास।

रिर्पोटर मुकेश कुमार। लालकुआं।

लालकुआं रेलवे स्टेशन सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास किया यहां लालकुआं रेलवे स्टेशन पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित जिले के कई भाजपा विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकुआं रेलवे जंक्शन समेत 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट दबाकर सभी स्टेशनों का शिलान्यास किया वही पीएम मोदी के रिमोट के बटन दबाते ही पंडाल में तालिया गूजने लगी।

वही अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल लालकुआ रेलवे स्टेशन पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया जिसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया इस दौरान के जिले के सभी भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित अन्य वाक्ताओं ने कहा कि आज देश विकसित होने के लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ा रहा है तथा देश में आज अमृत काल की बड़ी शुरूआत हुई है नई ऊर्जा,नई प्ररेणा, नई संकल्प के साथ भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरूआत होने जा रही है

तथा देश के 508 रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाएंगे तथा उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा जिसमें एक लालकुआं स्टेशन भी है लालकुआं स्टेशन के पुनविकास के लिए 24 करोड़ की योजना से प्रधानमंत्री द्वारा किया जाने वाला शिलान्यास उनके क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बेहद गौरव कघ अनुभूति प्रदान कर रहा है।

उन्होने इस पल को ऐतिहासिक बताया साथ ही उन्होने कहा कि इससे उत्तराखंड में रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उन्होने कहा कि इस योजना से पहाड़ों के लोगों का अधिक फायदा होगा। उन्होने लालकुआं रेलवे स्टेशन की अलग पहचान होगी।

यहा यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी तथा देश के हर कौने कौने को जाने वाली ट्रेने यहा से यात्रियों को मिल सकेगी उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button