
Breaking : लगातार चौथी बार जिलाध्यक्ष के लिए निर्विरोध नामित हुए विभूति जुयाल
Dehradun : आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले की जनपद देहरादून इकाई की कार्यकारिणी के गठन संबंध में जिला पूर्ति कार्यालय में बैठक आहूत की गई. बैठक में सर्वसम्मति से विभूति जुयाल को लगातार चौथी बार जिलाध्यक्ष के लिए निर्विरोध नामित किया गया l जिसका सभी सदस्य द्वारा ध्वनि मत से स्वीकार करते हुए जुयाल को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई l
नवनियुक्त अध्यक्ष विभूति जुयाल द्वारा अवगत कराया गया समस्त कर्मचारियों को सदस्यता ग्रहण करते हुए समारोह में संघ के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा _आगामी बैठक में कार्यकारणी की विस्तार किया जाएगा_ एवं विभाग तथा कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं को निस्तारण करवाने हेतु उच्च स्तर पर प्रबल रूप से उठाया जाएगा l
संघ की बैठक में विवेक साह, सुनील देवली, प्रशांत बिष्ट, अजय रावत, मधु बर्तवाल, कमला रावत, एसएस चौहान, विजय कुमार, मोहित कुमार, लोकेश पंत, रजत नेगी, विजय डोभाल, पायल पैन्यूली, सूरजमणि, एसएस नेगी, माधवी पांडे, ऋतु, मुकेश कुमार, शशांक, शिव भट्ट आदि मौजूद रहे ll