उत्तराखंड

हल्द्वानी शहर हुआ सीसीटीवी कैमरों से लैस, डीजीपी अशोक कुमार ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

हल्द्वानी शहर हुआ सीसीटीवी कैमरों से लैस, डीजीपी अशोक कुमार ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी पहुंच कर यहां कोतवाली के बहुद्देश्यीय भवन में बनाये गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्देश्य हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर सीसीटीवी से नजर रखना है, ताकि हर छोटी बड़ी घटनाएं कैद हो सकें।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि अब समय डिजिटल का है। ऐसे में पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई सारी अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी भी मददगार साबित हुई है। साथ ही कई ऐसे पॉइंट सीसीटीवी से संचालित होते हैं, जहां पर यातायात काफी व्यस्त रहता है। पुलिस महानिदेशक द्वारा सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का आज लोकार्पण किया गया।
इस दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी समेत प्रदेश के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button