एक्सक्लुसिव

जहां रहे ‘सेकेंड अफसर’, वहीं के ‘मुखिया’ बने आईएएस बंशीधर

सीएम पुष्कर सिंह धामी का ‘सुंदरम्’ प्रयोग

एमडीडीए में सचिव भी रह चुके हैं नए उपाध्यक्ष तिवारी

डीजी सूचना विभाग में बतौर ओएसडी कर चुके हैं काम

दोनों ही जगह आईएएस सुंदरम रह चुके उनके बॉस

देहरादून। इस बार सरकार ने अफसरों के दायित्व में जो फेरबदल किया है, उसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक ‘सुंदरम्’ प्रयोग भी किया है। सरकार से आईएएस अफसर बंशीधर तिवारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया है। अहम बात यह है कि तिवारी इसी संस्थान में सेकेंड अफसर यानि की सचिव रह चुके हैं।

आईएएस बंशी लंबे समय से सीएम धामी की गुड बुक में है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए ही उन्हें कई अहम विभाग दिए जाते रहे हैं। एमडीडीए का वीसी बनने के साथ ही उनके साथ एक सुखद संयोग भी जुड़ गया है। तिवारी इस प्राधिकरण में सेकेंड अफसर यानि कि सचिव रह चुके हैं। सीएम के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम उस वक्त एमडीडीए के वीसी थे।

इसी तरह से सूचना विभाग के मुखिया (महानिदेशक) बंशीधर के साथ इस विभाग में भी एक संयोग जुड़ा है। तिवारी इस विभाग में सेकेंड अफसर यानि की बतौर ओएसडी काम कर चुके हैं। यह भी महज एक इत्तिफाक ही कहा जा सकता है कि मीनाक्षी सुंदरम उस वक्त सूचना विभाग के महानिदेशक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button