एक आम आदमी की शिक्षा मंत्री धनदा के नाम खुली पाती

क्या केवल डिग्री देने के लिए ही है ये विवि
दून विवि की बदहाली पर लोगों में भारी आक्रेश
एक दिन बच्चों से बात करके के देखिए मंत्री जी
आप राजी खुशी होंगे, हम तो किसी तरह जी लेंगे
सेवा में ,परम आदरणीय/माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार,
आशा है आप स्वस्थ एवं राजी खुशी होंगे, हम भी यहां पर जैसे तैसे जी रहे हैं l
आगे समाचार यह है की जो सपने लेकर यह उत्कृष्ट विश्वविद्यालय उत्तराखंड के भविष्य के लिए बनाया गया था, यह किसी भी रैंकिंग में नहीं आ पा रहा है, न कोई प्रतिष्ठित या अप्रतिष्ठित कंपनी प्लेसमेंट देने के लिए आती हैl यहां पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शिक्षा दी जाती है जिसमें लेक्चर कब होगा यह लेक्चर होने से थोड़ी देर पहले ही मोबाइल पर पता चलता है और कभी कभी नहीं भी होता, यहां पढ़ने वाले के लिए कोई काउंसलिंग की व्यवस्था भी नहीं है कि वह भविष्य में क्या कर सकते हैं कोई स्पेशल कोर्स या तैयारी जिससे वह किसी उच्च संस्थान जहां पर वास्तव में शिक्षा दी जाती हो वहां पर जा सके उसकी जानकारी भी नहीं दी जाती हां डिग्री पक्का मिलेगी, इस बात के लिए आपका बहुत-बहुत आभार आशा करता हूं आप इस विषय की गंभीरता को देखते हुए यहां की फैकल्टी को अन्य किसी विषय में या अन्य किसी कार्य में ना लगाएं।

*कोई #विशेषज्ञ बन प्रदेश भ्रमण पर है l
मेरी हार्दिक इच्छा है कि आप इस उच्च स्तरीय संस्थान में 1 दिन लगाएं बच्चों से बात करें पेरेंट्स से बात करें और यहां पर उचित व्यवस्था हो ऐसा प्रबंध करें आपसे निवेदन इसलिए किया है क्योंकि आप ऐसा कर सकते हैं
धन्यवाद, आपका अनुग्रहित रहूंगा