Uncategorized

आबकारी उप निरीक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन

किशन बने अध्यक्ष और पारेश्वर महासचिव

निरीक्षक पदोन्नति में 50 फीसदी आरक्षण की मांग

देहरादून। उत्तराखंड आबकारी उप निरीक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में किशन सिंह चौहान अध्यक्ष और पारेश्वर प्रसाद जोशी महासचिव चुने गए। इस सम्मेलन में संघ ने मांग की है कि निरीक्षक संवर्ग में पदोन्नति के आधे पद उप निरीक्षकों से भरे जाए।

कैनाल रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित सम्मेलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अऱुण पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि और शांति प्रसाद भट्ट, सुरेंद्र सैनी और ओमवीर सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

चुनाव अधिकारी ओमवीर सिंह की देखरेख में हुए चुनाव में किशन सिंह चौहान-अध्यक्ष, हसनैन रजा-उपाध्यक्ष, पारेश्वर प्रसाद जोशी-महासचिव, जयवीर सिंह-संयुक्त सचिव, उमराव सिंह राठौर-कोषाध्यक्ष और पदमिनी पंवार को संप्रेक्षक चुना गया। अध्यक्ष किशन सिंह चौहान ने कहा कि संघ निरीक्षक संवर्ग के आधे पद उप निरीक्षकों से ही भरने की अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाएगा। चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button