ब्यूरोक्रेसी

संदिग्ध और मर्यादा तोड़ने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन

अब तक 2087 संदिग्ध किए गए चिंह्रित

4258 हुड़दगियों को किया गया है गिरफ्तार

सीएम धामी के निर्देश पर चल रहा अभियान

डीजीपी बोले, अब अराजकता नहीं होगी सहन

देहरादून। देवभूमि में आकर रहने वाले संदिग्ध लोगों की अब खैर नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे लोगों को चिंह्ति करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया था। उत्तराखंड पुलिस सभी जिलों में सत्यापन अभियान चला रही है। अब तक 2087 संदिग्ध चिंह्ति किए जा चुके हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा और देवभूमि में किसी भी तरह की अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय से बताया गया कि चारधाम यात्रा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत 10 वर्षों से उत्तराखंड में निवास कर रहे और रेड़ी/ठेली लगाने वालों तथा किरायदारों आदि का भौतिक सत्यापन कराने का एक अभियान चल रहा है। 21 अप्रैल, 2022 से शुरू किए गए इस सघन अभियान के तहत अभी तक प्रदेश में कुल 47008 लोगों के भौतिक सत्यापन किए गए है। इस दौरान प्रकाश में आए कुल 2087 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

इसी तरह से पुलिस ने तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाए रखने और पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बरकरार लिए पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में ऑपरेशन मर्यादा नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी तरह पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इस आपरेशन मर्यादा के तहत पूरे प्रदेश में कुल 4258 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गंदगी फैलाने वालों से आठ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button