राजनीति

रुद्रपुर विसः हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ूगा चुनाव

विधायक ठुकराल का निर्दलीय मैदान में आने का एलान

साजिशकर्ताओं को सिखाउंगा करारा सबक

मेरे साथ कुछ लोगों ने किया है बहुत ज्यादा बुरा

पार्टी की छवि खराब करने वालों को दिया टिकट

किसी और को मिलता तो करता पार्टी का सम्मान

देहरादून। ऊधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर विस सीट पर बगावत करने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा की पेशानी पर बल डाल दिए हैं। विधायक ने साफ कर दिया है कि वे हिंदुत्व के मुद्दे पर निर्दलीय ही मैदान में आ रहे हैं और साजिशकर्ताओं के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे।

एक आडिया क्लिप वायरल होने के बाद विधायक के टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। इसे वायरल करने वाले इसी बहाने टिकट पाने के मंसूबे पाले थे। इसे समझकर हाईकमान ने ठुकराल के साथ ही कुछ और नामों पर विचार भी किया। लेकिन टिकट शिव अरोरा को दे दिया गया। इसके बाद से ही विधायकों के समर्थकों में खासा आक्रोश था। आज सुबह विधायक के रुद्रपुर आवास पर सैंकड़ों समर्थक एकत्र हो गए। सभी से लंभी बातचीत के बाद ठुकराल ने निर्दलीय ही चुनावी समर में कूदने का एलान कर दिया।

न्यूज वेट से खास बातचीत में ठुकराल ने कहा कि उनके साथ बहुत बड़ी साजिश हुई है। मामूली सी बात का बतंगड़ बनाकर पार्टी की छवि खराब करने वालों को ही टिकट दे दिया गया। अगर उनके नाम पर आपत्ति थी तो अन्य दावेदारों में से किसी को टिकट दिया जाता तो भी वे शांत रहते। पर पार्टी ने ऐसा भी नहीं किया और टिकट के लिए पार्टी की छवि खराब करने वालों को ही टिकट दे दिया।

ठुकराल ने कहा कि उनके समर्थक इससे खासे आहत हैं। सभी ने तय किया है कि अब निर्दलीय ही चुनावी समर में कूदा जाए। इस चुनाव का नतीजा भी तय कर देगा कि ठुकराल ज्यादा हिंदुत्ववादी है या फिर छल-कपट करने भाजपा का टिकट हासिल करने वाले लोग। रुद्रपुर की जनता प्रपंचियों को इस चुनाव में करारा जवाब देगी और सच्चे हिंदुत्ववादी को फिर से विधानसभा भेजेगी।

संबंधित खबर—http://रुद्रपुर विसः शिव को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button