हाईकोर्ट पहुंचा काशीपुर ट्रंचिंग ग्राउंड प्रकरण
मेयर समेत सात को बनाया गया है प्रतिवादी
आप नेता बाली के मेयर पर हैं गंभीर आरोप
50 करोड़ के खनन का बताया जा रहा खेल
काशीपुर। नैनीताल हाईकोर्ट ने ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर पर कथित खनन के बारे में दाखिल तीन याचिकाओं को स्वीकार करते हुए मेयर समेत सात विपक्षियों को नेटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने एक प्रेस कांग्रेस में यह जानकारी दी। बाली ने कहा कि नोटिस जारी से यह साफ हो गया है कि उनके आरोप बेबुनियाद नहीं थे।
आप नेता बाली ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा याचिका स्वीकार करने से अब लोगों को उम्मीद बंधी है कि इस मामले में गंभीर जांच के बाद अब सच्चाई जरूर उजागर होगी। काशीपुर की जनता को पता चल जाएगा कि उसने जिन नेताओं को शहर के विकास के लिए चुना था वें किस गोरखधंधे में लगे हैं। की सफाई हो या ना हो मगर मेयर साहिबा कूड़े में नोट बीनने में लगी हैं।
काशीपुरः ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर खनन का खेल !
उल्लेखनीय है कि आप नेता दीपक बाली द्वारा 2 माह पूर्व जून माह में टचिंग ग्राउंड के नाम पर काशीपुर की मेयर उषा चौधरी पर लगाए गए 50 करोड़ के खनन के खेल के आरोप लगाए थे। अब बाजपुर निवासी इंद्रजीत सिंह व प्रीतम सिंह सहित अन्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अलग-अलग तीन याचिका दायर की थी। न्यायाधीश मनोज तिवारी औरआलोक कुमार वर्मा की संयुक्त खंडपीठ ने इस प्रकरण से सभी प्रतिवादियों को नोटिस जार कर जवाब मांगा है। इस मामले में राज्य सरकार, खनन निदेशक, डीएम ऊधमसिंह नगर, काशीपुर नगर निगम, काशीपुर की मेयर, प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड और लखविंदर सिंह को प्रतिवादी बनाया गया है।