सुदूर अंचलों में पहुंची पहाड़ परिवर्तन समिति की मदद
कोरोना से जीतेगा पहाड़ः बांटी दवाएं, ऑक्सीमीटर और राशन
फिल्म और खेल जगत की हस्तियां भी कर रही मदद
विपरीत हालात में लोगों की मदद में जुटे कार्यकर्ता
जल्द मदद के लिए चापर से पहुंचा जा रही सामग्री
देहरादून। कहते हैं कि मदद का जज्बा हो और कर्मठ साथियों की टीम साथ खड़ी हो तो कुछ भी किया जा सकता है। जी हां, पहाड़ परिवर्तन समिति ने पहाड़ पर फैल रहे कोरोना को देखते हुए मदद की बीड़ा उठाया। और पिछले एक पखवाड़े में सुदूर पर्वतीय अंचलों तक जरूरतमंदों के लिए दवाएं, ऑक्सीमीटर, पल्स मीटर के साथ ही राशन तक पहुंचाया। मदद में देरी न हो इसके लिए चापर से भी सामान भेजा गया।
इस माह के पहले सप्ताह से ही कोरोना पहाड़ तक पहुंचना शुरू हो गया था। टीम उमेश कुमार के पास लोगों के फोन मदद के लिए आना शुरू हुए। उमेश कुमार ने तत्काल इस दिशा में काम करने का फैसला लिया। अपने स्तर से बहुत कुछ किया तो फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने अपने ताल्तुकातों का भी सहारा लिया। फिल्म अभिनेता सोनू सूद, बोनी कपूर, क्रिकेटर सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा, फिल्मी कलाकार राघव जुयाल के साथ ही फ़िल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी से भी संपर्क किया। इन सभी से पहाड़ परिवर्तन समिति की मुहिम “लड़ेगा पहाड़ जीतेगा पहाड़” के लिए हाथ आगे बढ़ाया। दवाओं के साथ ही इंफ्रारेट मशीन, पल्स व ऑक्सीमीटर मंगाए गए। राशन के पैकेट भी तैयार किए गए। एक तरफ इनकी व्यवस्था हो रही थी तो दूसरी ओर टीम के कर्मठ सदस्य सुदूर पर्वतीय अंचलों पर पहुंच रहे थे। इसके बाद चापर के जरिए तमाम सामान सुदूर पर्वतीय अंचलों तक पहुंचाया गया और वहां पहले से मौजूद टीम के सदस्यों ने इन्हें जरूरतंदों तक पहुंचाया। उमेश कुमार कहते हैं कि हौंसला बुलंद हो और जुनून भी तो फिर चाहे बादल फटे या पहाड़ टूटे मंज़िल मिल ही जाती है। उमेश कहते हैं कि पहाड़ परिवर्तन समिति के सदस्य जी जान से जुटे हैं और उनकी दम पर ही समिति लोगों की मदद कर पा रही है। उनका आभार व्यक्त करके उनकी हिम्मत कम नहीं करना चाहता। लेकिन ये सब उन्हीं की मदद से हो पाया। समिति ने मदद की पर कोशिश यही रही कि किसी जरूरतमंद का फोटो न खींचा जाए। यही मानवता भी है।