राजनीति

भगतदा ने अब दिखाए उद्धव को ‘तेवर’

सीएम के चापर की राजभवन से उड़ान और लैंडिंग रोकी

तूल पकड़ रहा कोश्यारी को विमान न देने का मामला

अपने मुखपत्र के जरिए शिवसेना ने की हटाने की मांग

देहरादून। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। भगतदा ने सीएम के चापर या विमान की राजभवन परिसर से उड़ा पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तकरार और भी बढ़ेगी।

मुंबई के मलवाबार स्थित राजभवन परिसर में ही हैलीपैड बनाया गया है। लंबे समय से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के विमान और हेलीकाप्टर इसी स्थान से उड़ान भरते हैं और उतरते हैं। अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उड़ान और लेंडिंग पर रोक लगा दी है। भगतदा के इस कदम को पिछले दिनों सरकारी विमान न देने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भगतदा को मुंबई से देहरादून आकर मसूरी में एलबीएस अकादमी में संबोधन करना था। राजभवन ने इस यात्रा के लिए सरकारी विमान की मांग की थी। तय समय पर कोश्यारी विमान में बैठ भी गए थे। 15 मिनट बाद उन्हें बताया गया कि सरकार ने विमान को उड़ाने की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद कोश्यारी दूसरी फ्लाइट से देहरादून आए थे। उसी समय माना जा रहा था कि कोश्यारी और उद्धव के बीच तल्खी और बढ़ेगी। इसका नजारा उसी समय दिख गया था जबकि उत्तराखंड भाजपा से उद्धव ठाकरे पर सियासी हमले किए तो शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कोश्यारी को वापस बुलाने की मांग कर डाली थी। अब भगतदा ने भी मुंबई राजभवन स्थित हैलीपैड से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की किसी भी उड़ान पर रोक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button