उत्तराखंड
एकता की विविधता के रंग में रंगा देहरादून, ध्वजारोहण और वंदे मातरम् के सामूहिक गान से एबीवीपी अधिवेशन की शुरुआत

देहरादून।
एकता की विविधता के रंग में रंगा देहरादून, ध्वजारोहण और वंदे मातरम् के सामूहिक गान से एबीवीपी अधिवेशन की शुरुआत।
उत्तराखण्ड के लोकनृत्यों से एबीवीपी अधिवेशन में पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन देशभर के विभिन्न हिस्सों से देवभूमि, उत्तराखण्ड पहुंचे विद्यार्थियों से शहर का परेड ग्राउंड विविधता के रंग में रंग चुका है।
आज सुबह अभाविप के ध्यवरोहण के पश्चात एकसाथ सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक वंदे मातरम गायन किया। अपने प्रांत के स्थानीय परिधानों में प्रतिनिधियों की उपस्थिति देखते ही बन रही है।
उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों नगाड़े, ढोल, मंजीरा आदि द्वारा विद्यार्थी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।