पहली बार देवभूमि में होगा विद्यार्थियों शिक्षाविदों का समागम

उत्तराखंड : देहरादून में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी
पहली बार देवभूमि में होगा विद्यार्थियों शिक्षाविदों का समागम
सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रीय, सामाजिक,शैक्षिक मुद्दों पर होगी चर्चा
देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी देहरादून में होने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर को होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां परेड ग्राउंड में शुरू हो गई है।
एबीवीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थियों के बीच काम करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ये 71 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन है। विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे अनेकों विद्यार्थी ,राजनीतिक क्षेत्र में शीर्ष पदों पर विराजमान है जिनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल है।
इस सम्मेलन में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रघुराज किशोर तिवारी और पुनः महामंत्री पद पर चुने गए प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारियों को उनके अगले कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों में उत्तराखंड प्रांत के पदाधिकारी जुटे हुए है।
प्रांत अध्यक्ष डॉ जे पी भट्ट ने बताया कि एबीवीपी देश के सबसे पुराने विद्यार्थी संगठनों में से है जिसकी स्थापना ,9 जुलाई 1949 को हुई थी।
उन्होंने बताया कि देहरादून सम्मेलन में सामाजिक, शैक्षिक, और राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा सत्र रखे गए है।
परिषद के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि देश भर से 02 हजार से अधिक विद्यार्थी ,शिक्षाविद इसमें प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि युवा विद्यार्थियों का ये समागम पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में होने जा रहा है।