उत्तराखंड

धामी सरकार के खिलाफ छात्रों और युवाओं की “खुली जंग” — बेरोजगारी और नशे के खिलाफ गांधी पार्क से निकली हुंकार

धामी सरकार के खिलाफ छात्रों और युवाओं की “खुली जंग” — बेरोजगारी और नशे के खिलाफ गांधी पार्क से निकली हुंकार

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025

निरंतर बढ़ती बेरोजगारी, भर्ती घोटालों और नशाखोरी की भयावह प्रवृत्ति के खिलाफ आज देहरादून में युवाओं और छात्रों ने गांधी पार्क से लेकर डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा तक एकजुट होकर “खुली जंग” का शंखनाद किया। इस “युवा मार्च” का नेतृत्व छात्र नेता हरीश जोशी ने किया।

मार्च में शामिल सैकड़ों युवाओं ने प्रदेश सरकार से सवाल उठाया कि आखिर कब तक उत्तराखंड के नौजवानों को पेपर लीक, धांधलियों और नशे के जाल में फंसाया जाता रहेगा?
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड में भर्ती घोटाले एक के बाद एक सामने आए — पर जिम्मेदारों पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

मार्च के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा — “यह आंदोलन केवल नौकरी या भर्ती का सवाल नहीं, बल्कि यह उत्तराखंड के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। युवाओं की यह चेतना आने वाले कल में परिवर्तन की गूंज बनेगी।”

उन्होंने छात्र संघ नेता हरीश जोशी को अंग वस्त्र पहनाकर इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार नशे के फैलते जाल पर भी आंख मूंदे बैठी है।

इस अवसर पर पूर्व का बिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान,मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, महेंद्र नेगी,सुरेंद्र रांगड सुशील राठी,राजेंद्र शाह नवीन ,रमोला,सोनू हसन,स्वाति नेगी,अंकित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान अनिल नेगी मोहन काला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने युवाओं के इस आंदोलन को अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया।
आज का यह युवा मार्च सरकार को चेतावनी है कि अब युवाओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button