सूचना आयुक्त के दरबार में विधानसभाध्यक्ष एवं विधायक की साथ गांठ मामले में चला चाबुक – नेगी

सूचना आयुक्त के दरबार में विधानसभाध्यक्ष एवं विधायक की साथ गांठ मामले में चला चाबुक – नेगी
सचिव विधानसभा को दिए दल- बदल प्रकरण में जांच के निर्देश |
विधायक के दल- बदल मामले में विधानसभाध्यक्ष कर रही थी बचाव !
विधानसभा सचिवालय में नहीं किया जाता अनुरोध पत्रों/ पत्रों का रखरखाव !
विधानसभाध्यक्ष के इस्तीफे तक चुप नहीं बैठेगा मोर्चा |
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के दल- बदल मामले में विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा विधायक का बचाव करने में जिस प्रकार से भूमिका निभाई गई, उसका पर्दाफाश जन संघर्ष मोर्चा के जयपाल सिंह की अपील पर सुनवाई के उपरांत मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने किया |
प्रकरण यह था कि जब ढाई- तीन वर्ष तक विधानसभाध्यक्ष द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के दल- बदल मामले में पूर्व में दायर याचिका पर कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले में मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने पंजीकृत डाक द्वारा विधानसभा अध्यक्ष एवं सचिव विधानसभा सचिवालय को मामले में कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किए , लेकिन विधानसभाध्यक्ष के मौखिक निर्देश एवं दबाव के चलते विधानसभा सचिवालय द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों पत्र विधानसभा सचिवालय में पहुंचे ही नहीं |
यहां कार्रवाई करना तो दूर, मामले को ही दबा दिया गया| उक्त मामले में मोर्चा के जयपाल सिंह ने सूचना आयोग के समक्ष अपील दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में विधानसभा सचिवालय के उपसचिव एवं सचिव को समूचे प्रकरण की समुचित जांच एवं अनुरोध पत्रों/ विभागीय अपीलों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों के पेंच कसने हेतु निर्देशित किया गया |
हैरान करने वाली बात यह थी कि विधानसभाध्यक्ष ने तथाकथित तौर पर दल- बदल वाले प्रकरण में पूरे विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिए गए थे कि कोई भी कार्यवाही एवं कार्यवाही से संबंधित कोई भी पत्र/ सूचना पब्लिक डोमेन में न आए पाए |
बड़ी-बड़ी बातें करने वाली ऋतु खंडूरी ने इस पर भी विचार नहीं किया कि जिस विधायक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, फर्जीवाड़ा, जालसाजी, यौन शोषण, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हड़पने, डरा धमकाकर संपत्ति हड़पने आदि मामले दर्ज हुए हों, ऐसे विधायक का बचाव वो क्यों कर रही हैं! उक्त पूरे प्रकरण में विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी मिलीभगत/ सांठ-गांठ की पोल- पट्टी खोलकर रख दी है| मोर्चा विधानसभाध्यक्ष के इस्तीफे तक चुप बैठने वाला नहीं |