गृहमंत्री से राहत राशि बढ़ाने की करेंगे मांग : बलूनी

– गृहमंत्री से राहत राशि बढ़ाने की करेंगे मांग : बलूनी
-थराली का जायजा लेने के बाद श्रीनगर पहुंचे सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह
श्रीनगर। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली और आसपास के इलाकों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
इसके बाद वे मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने माना कि पर्वतीय क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील हैं। वह जल्द ही गृहमंत्री से मिलकर आपदा राहत राशि को और बढ़ाने की मांग करेंगे। सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि थराली, पौड़ी और धराली में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से आपदा प्रबंधन का सराहनीय कार्य किया गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखंड में आपदा से हुई क्षति पर मुआवजा राशि को दोगुना कर दिया गया है। श्रीनगर में सांसद और मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर
ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर भूधंसाव का सांसद और मंत्री ने लिया जायजा
ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर बागवान के पास हाईवे का एक बड़ा हिस्सा भूधंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे यातायात बाधित हो रहा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का आधा हिस्सा टूट जाने से आवागमन खतरनाक बना हुआ है। मंगलवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मौके पर उनकी और आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं। ग्लास हाउस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि भू-धंसाव के कारण कई आवासीय भवन खतरे में हैं और जल्द ही सुरक्षा के उपाय किए जाने चाहिए।
पौड़ी। गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को तलसारी गांव पहुंचकर मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने इस दुख की घड़ी में सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गत 21 अगस्त की सुबह जितेंद्र कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसी घटना के बाद मंगलवार को सांसद अनिल बलूनी और शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत उनके गांव पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जितेंद्र की मां रेखा देवी को सांत्वना दी और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।