उत्तराखंड

शांतिकुंज ने एक बार पुन: बच्चों में बाँटे स्कूल बैग किट

शांतिकुंज ने एक बार पुन: बच्चों में बाँटे स्कूल बैग किट

हरिद्वार 27 अगस्त।
परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत हरिद्वार जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट बाँटे जा रहे है।

वितरण शृंखला के अगले चरण में बुधवार को सप्तऋषि आश्रम स्थित संस्कृत महाविद्यालय एवं गीता कुटीर हरिपुर के करीब सौ बच्चों को स्कूल बैग किट वितरित गये गये। ज्ञात हो कि इससे पहले हरिद्वार जनपद के खानपुर क्षेत्र के सभी शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट वितरित किए जा चुके हैं।

वितरण कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मंडल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या, व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकत्र्ता एवं परिजन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को स्कूल बैग, पानी बाटल आदि सामग्री प्रदान की गई, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके।

इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सामग्री वितरित करना नहीं, बल्कि इन बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मबल का संचार करना है। यह अभियान शिक्षा को अधिकार नहीं, कर्तव्य की भावना से जोडऩे का एक माध्यम है। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि शांतिकुंज परिवार द्वारा संचालित यह सेवा-योजना समाज के उन वर्गों के बच्चों तक पहुँच रही है, जिनकी संसाधनों के अभाव में शिक्षा के प्रति रूचि कम हो रही हैं।

यह अभियान देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या के मार्गदर्शन में चल रही माँ भगवती देवी जन्मशताब्दी अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत संचालित है।

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित रहे। सभी ने शांतिकुंज परिवार की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button