उत्तराखंड

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने लगाई देहरादून में अंबेडकर चौपाल

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने लगाई देहरादून में अंबेडकर चौपाल

प्रदेश के वंचित समाज के अधिकारों के लिए प्रदेश भर में आयोजित होगी अंबेडकर चौपालें

भाजपा वंचित समाज की सबसे बड़ी दुश्मन
सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: कांग्रेस उत्तराखंड में जिला व ब्लॉक स्तर पर अंबेडकर चौपाल लगाकर राज्य भर के वंचित शोषित अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को लामबंद कर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी यह निर्णय आज देहरादून के डी एल रोड सामुदायिक भवन में पहली अंबेडकर चौपाल का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किए जाने के अवसर पर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश कार्यकारणी ने अध्यक्ष मदन लाल की अध्यक्षता में निर्णय लिया।

धस्माना ने अपने संबोधन में भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वंचित शोषित अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों की सबसे बड़ी दुश्मन भारतीय जनता पार्टी है जो जब भी सत्ता में आती है तो सबसे पहला हमला इन्हीं वर्गों पर करती है और उसका उदाहरण प्रदेश में मलिन बस्तियों को उजाड़ने की योजना है।

धस्माना ने कहा कि कभी हाई कोर्ट की आड़ में मलिन बस्तियों को उजाड़ने की साजिश तो कभी एलिवेटेड रोड के नाम पर हजारों गरीबों के घरों को तोड़ने की योजना यह भाजपा के राज में ही होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा मलिन बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और इस बार भी एलिवेटेड रोड के नाम पर मलिन बस्तियों के खिलाफ भाजपाई सरकार की साजिश के विरुद्ध वो बड़ा संघर्ष छेड़ेंगे।

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में आज सरकारी विभागों में हजारों पद आरक्षित वर्ग के खाली पड़े हैं लेकिन इस बैकलॉग को भरने के लिए कोई अभियान चलाना तो दूर की बात सरकार ने विभागों में भर्तियां ही बंद कर रखी हैं। श्री धस्माना ने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग को अंबेडकर चौपाल लगाने की पहल पर प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी ताकत से उनके विभाग के कार्यक्रमों को सफल बनाएगी।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि उनके विभाग का पूरे प्रदेश में गठन अंतिम दौर में है और उन्होंने यह संकल्प लिया कि राज्य के शोषित वंचित वर्ग की लड़ाई अब सड़कों पर चौपाल लगा कर की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वैसे तो पूरी तरह से जन विरोधी सरकार है लेकिन उसके निशाने पर वंचित शोषित और गरीब सबसे ऊपर रहते हैं । उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैला कर भाजपा असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम करती है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की चौपालों के कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी देहरादून से किया गया । उन्होंने कहा कि देहरादून में इस कार्यक्रम को वार्ड स्तर तक ले जाने में महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों के लिए जो कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी तय करेगी उसमें महानगर कांग्रेस पूरी शक्ति लगा कर मलिन बस्तियों को उजाड़ने से बचाने के लिए सहयोग करेगी। प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि आज प्रदेश के गरीब वंचित शोषित समाज के लोग कांग्रेस की तरफ उम्मीद की नजर लगाए हैं और कांग्रेस उनकी अपेक्षा को पूरी करने के लिए सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष कर रही है।

आंबेडकर चौपाल के आयोजक कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग महानगर अध्यक्ष करण घाघट ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि राज्य की पहली अंबेडकर चौपाल आयोजित करने की जिम्मेदारी उनको दी गई जो सफल रही। चौपाल का संचालन धर्मपाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धस्माना द्वारा अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व मालार्पण कर सम्मानित किया गया। चौपाल में पार्षद डॉक्टर अरविंद सिंह, पार्षद मोनिका , चंद्रपाल, किशोर उनियाल, गगन छाछड़, आदर्श सूद, अशोक कुमार, नोहर सिंह, अक्षय नागलिया,कैलाश प्रधान, विनोद कुमार, ईशम सिंह,गोपाल सूद,नीलम देवी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button