उत्तराखंड

मूसलाधार बारिश के बीच चला गंगा घाट सफाई अभियान, कायस्थ महासभा ने उठाया बीड़ा

“मूसलाधार वारिश के बीच चला गंगा घाट सफाई अभियान” हरिद्वार : लगातार हो रही मुसलाधार बारिस के बीच कुछ सामाजिक संस्थाओं ने गंगा किनारे के घाटों पर सफ़ाई अभियान चलाया । मूसलाधार बारिश के बीच क्या महिलाए क्या पुरुष इन सबके साथ बच्चे और बुजुर्गों ने भी सफ़ाई के लिए झाड़ू और वाइपर उठा कर गंगा किनारे हुए गंदगी को साफ़ करने का काम किया । मुख्य रूप से सफाई अभियान की अगुवाई कायस्थ महासभा उत्तराखंड इकाई द्वारा किया गया । बारिश के बीच हरिद्वार के भगवान गंगेश्वर नाथ मंदिर स्थित प्रस्तावित भगवान चित्रगुप्त घाट पर सफ़ाई अभियान चलाया गया ।

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंचे कायस्थ समाज के लोगो ने गंगा किनारे बने घाट पर सफ़ाई किया , बारिश के बीच हरिद्वार स्नान को पहुँचे अन्य श्रद्धालुओ ने भी सफ़ाई अभियान में अपना सहयोग किया , कायस्थ महासभा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनका उद्देश्य हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि आप हरिद्वार स्नान के लिए आए तो नहाने के बाद वस्त्र गंगा घाट पर ना छोड़े साथ ही पानी और कोल्डड्रिंक की बोलते भी ना छोड़े आपने साथ पॉली बैग लेकर आए और उसी में आपने सभी अन्यूज चीजे को साथ में ले जाकर जिला प्रशासन द्वारा रखे गए कूड़ादान में ही डाले ।

 

महासभा के लोगो द्वारा गंगा घाट को साफ़ सुथरा किया गया और वहाँ मौजूद सामान को बैग में भरकर बाहर स्थित कूड़ेदान में डाला गया । इस दौरान अंजनी निगम , नीतू श्रीवास्तव , डी के निगम सर्वेश माथुर ,सीमा माथुर , रवि सरन, हितेन्द्र सक्सेना अतुल श्रीवास्तव , प्रखर श्रीवास्तव ,अभय श्रीवास्तव , अनीता सक्सेना , अमित श्रीवास्तव , प्रियंता खरे ,विभाष सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव , विक्रम श्रीवास्तव ,आर के सिन्हा ,मुकेश , सुमित रावत सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button