उत्तराखंड

चकाचक यात्रा व्यस्था के पीछे का राज़: ज़िला प्रशासन रुद्रप्रयाग की अतिरिक्त संवेदनशीलता

चकाचक यात्रा व्यस्था के पीछे का राज़: ज़िला प्रशासन रुद्रप्रयाग की अतिरिक्त संवेदनशीलता

केदार यात्रा में लगे कार्मिकों का 20 लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा

उत्तराखंड।
28 अप्रैल को बाबा केदार की चल विग्रह डोली के अपने गंतव्य को रवाना होने से शुरू हो गई श्री केदारनाथ यात्रा 2025 को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए जहां ज़िला प्रशासन रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी से धरातल पर बचे खुचे कार्यों को फिनिशिंग टच देने में दिन रात लगा हुआ है वहीं इस यात्रा में सिरोबगड़ से लेकर श्री केदार धाम तक ड्यूटी पर लगाए गए विभिन्न विभागों के कार्मिकों के प्रति भी अत्यंत संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाए हुए है। इसका एक उदाहरण है यात्रा में लगे कार्मिकों का निःशुल्क 20 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करवाया जाना। ध्यातव्य है कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में पीआरडी स्वयंसेवक, नगर पालिका, नगर पंचायत, ज़िला पंचायत के पर्यावरण मित्र, जल संस्थान, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग , बीकेटीसी के बड़ी मात्रा में कार्मिक दिन रात ड्यूटी में लगे रहते हैं। इन कार्मिकों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए इन सभी कार्मिकों का 20 लाख रुपए का मुफ़्त दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया है।

जिलाधिकारी का यह प्रयास सराहनीय है इस से ना केवल यात्रा में लगे कार्मिकों को अपने कार्यों के प्रति और संवेदनशील होने की प्रेरणा मिलेगी अपितु किसी दुर्घटना की स्थिति में उनके परिजनों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो सकेगी । डॉ आशीष रावत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग

पीआरडी स्वयंसेवकों की ओर से मैं ज़िला प्रशासन को इस पहल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हम संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी कार्मिकों के बारे में सोचा और इतनी अच्छी पहल की इससे हमें अपने कार्यों को और भी मेहनत और समर्पण से करने की प्रेरणा मिलेगी।
शरद लाल पीआरडी स्वयंसेवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button