गैरसैंणः जनभावानाओं को लगे सियास ‘पंख’
15 अगस्त को सजेगी ग्रीष्मकालीन राजधानी, होगा ध्वजारोहण
सिमली से भराड़ीसैंण पर भी होगी रौनक
माइल स्टोन बताएंगे कितनी दूर राजधानी
देहरादून। आखिरकार न्यूज वेट की खबर सच साबित होने जा रही है। त्रिवेंद्र सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी पर जनभावनाओं का सम्मान करने जा रही है। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार विस के गैरसैंण (भराड़ीसैंण) भवन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद ही ध्वजारोहण करेंगे। इस बारे में सिमली से भराडीसैंण तक के रास्ते के सौंदर्यीकरण की पुरानी योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है।
आपके अपने न्यूज वेट ने खुलासा किया था कि आजादी की सालगिरह के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में बने विस भवन पर ध्वजारोहण कर सकते हैं। अब इस बात की पुष्टि हो गई है। मौसम ने साथ दिया तो सीएम 14 की शाम को ही वहां जा सकते हैं। अगर मौसम ने कुछ साथ न दिया तो वे 15 को किसी भी वक्त वहां जाकर ध्वजारोहण कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ विस अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल भी होंगे।
सूत्रों का दावा है कि सरकार ने इस दिशा में पहले से ही काम शुरू कर दिया था। लोनिवि को आदेश दिया गया था कि सिमली से भऱाडीसैंण तक के रास्ते में नए माइल स्टोन लगाएं जाएं। इन पर ये लिखा जाए कि भराड़ीसैण यानि ग्रीष्मकालीन राजधानी से आप इतने किमी. दूर हैं। लोनिवि एक गेट सिमली पर लगा रहा है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के प्रवेश द्वार पर आपका स्वागत है। इसके अलावा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के प्रवेश पर भी स्वागत द्वार बनाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि लोनिवि ने इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। दो रोज बाद अगर आप गैरसैंण (भराड़ीसैंण) की ओर जाएंगे तो आपका स्वागत ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर होगा।