केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस से मनोज और बीजेपी से आशा आमने- सामने
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस से मनोज और बीजेपी से आशा आमने- सामने
देहरादून।
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी के नाम का सस्पेंस हुआ खत्म
बीजेपी की तरफ से आशा नौटियाल को बनाया केदारनाथ सीट से प्रत्याशी
दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ सीट पर हो रहा है उपचुनाव
केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने आशा नौटियाल और कांग्रेस ने मनोज रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दोनों प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। भाजपा विधायक शैलारानी के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। ऐसे में पार्टी की प्रतिष्ठा से जुड़ी इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर भाजपा ने आशा नौटियाल के नाम की घोषणा की।
भाजपा ने लंबे सस्पेंस के बाद केदारनाथ विधानसभा के उपचुनावों में अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और केदारनाथ सीट से पूर्व विधायक आशा नौटियाल पर भरोसा जताया हैं।
कांग्रेस ने भाजपा के टिकट फाइनल होने से ठीक पहले केदारनाथ सीट पर आधिकारिक तौर पर इसी सीट से पूर्व विधायक मनोज रावत रावत के नाम पर अंतिम मुहर लगाई हैं।
टिकट की आधिकारिक घोषणा के बाद मनोज रावत के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण भी शुरू कर दिया गया हैं।वहीं दौनो दलों के प्रत्याशियो के द्वारा कल ऊखीमठ में नामांकन किया जाएगा।
कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत के नामांकन में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के मौजूद रहने की उम्मीद हैं।
भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल के नामांकन में सीएम पुष्कर सिंह धामी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट सहित लोकसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहेंगे।