उत्तराखंड

PCS निधि का IAS बनने का रास्ता साफ

पीसीएस निधि का आईएसएस बनने का रास्ता साफ

एक शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस की क्लीन चिट

देहरादून। वरिष्ठ पीसीएस अफसर निधि यादव को विजिलेंस ने क्लीन चिट दे दी है। इसके साथ ही उनके प्रमोशन की राह खुल गई है। कार्मिक विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को सूचना भेज दी है।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निधि यादव को विजिलेंस से बड़ी राहत मिली है। पिछले साल जुलाई में निधि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर सतर्कता समिति ने खुली जांच की संस्तुति की थी। एक साल तक चली जांच के बाद अब विजिलेंस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। निधि यादव 2005 की पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाली है। उन पर उत्तराखंड के साथ ही यूपी में भी कई संपत्तियां खरीदने के आरोप भी लगे थे। आरोपों के चलते उनका बतौर आईएएस प्रमोशन लटक गया था। वरिष्ठता के लिहाजा से उन्हें 2021 बैच की आईएएस बनना था।

पिछले साल भी उनके प्रमोशन की फाइल आगे बढ़ी थी, लेकिन आखिरी समय में जांच के चलते रुक गई थी। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बताया, विजिलेंस की क्लीन चिट मिलने के बाद इस संबंध में जानकारी यूपीएससी को भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button