पौड़ी : मीडिया से मुख़ातिब हुए आयुक्त गढ़वाल, साझा की ये अहम जानकारी, दिए निर्देश…
पौड़ी : मीडिया से मुख़ातिब हुए आयुक्त गढ़वाल, साझा की ये अहम जानकारी, दिए निर्देश…
पौड़ी : आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे मंण्डल कार्यालय सभागार पौड़ी में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होने आपदा से राहत एवं बचाव कार्यो को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर किये जा रहे प्रयास, चारधाम यात्रा, कांवड यात्रा को लेकर जानकारी साझा की।
प्रेस वार्ता में आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने सभी सात जनपदों में आपदा से हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि आपदा के कारण अब तक 30 से अधिक जनहानि व 100 से अधिक पशुहानि हो चुकी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आपदा से राहत एवं बचाव को लेकर दिये गये दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र/स्थल पर जान-माल की क्षति का तत्काल आकलन व अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।
उन्होने हाल ही में जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के तिनगढ़ क्षेत्र में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि विस्थापन सम्बन्धी प्रकरण पर सैद्वान्तिक सरकार के स्तर पर सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जबकि भिलंगना नदी के बढ़ते कटाव के कारण रिटेनिंग वॉल की स्वीकृति की बात कही।