उत्तराखंड

Big news: झरने में डूबने से युवक की मौत

चम्पावत, ओखलड़ूंगा के पास झरने में डूबने से युवक की मौत, SDRF ने मौके से निकाला शव।

 

आज 30 जून 2024 को आपदा नियंत्रण कक्ष, चंपावत से समय 15:10 बजे SDRF टीम को सूचित किया गया कि सिप्टी ओखलडूंगा के पास झरने में एक युवक नहाते समय झरने में डूब गया है।

 

उक्त सूचना पर SI डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर लगभग डेढ़ घण्टे की जदोजहद के बाद झील में डूबे युवक धीरज पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 17 वर्ष निवासी:- पुनावे चंपावत का शव बरामद कर सड़क मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

 

वहीं दूसरी ओर जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत झनकईया में पूर्व में डूबे युवक के शव को भी SDRF टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त युवक के सम्बंध में विगत 03 दिनों से सर्चिंग की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button