संगठन की ताक़त व्यक्ति से नहीं संगठन के लोगो से होती है: सुबोध कांत सहाय
निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सुबोध कांत सहाय सयुक्त परिवार की परंपरा को साकार करता एबीकेएम
संगठन की ताक़त व्यक्ति से नहीं संगठन के लोगो से होती है : सुबोध कांत सहाय
निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सुबोध कांत सहाय सयुक्त परिवार की परंपरा को साकार करता एबीकेएम
संजय देहरादून /प्रयागराज । संगठन की ताक़त व्यक्ति से नहीं बल्कि संगठन के लोगो से होती है कायस्थ महासभा की ताक़त कायस्थों की एकता और समर्पण से है ।यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कही ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में तीसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह बात सुबोध कांत सहाय ने कही । प्रयागराज में आयोजित चुनाव में निर्वाचन अधिकारी नकुल श्रीवास्तव, डॉ डीएल श्रीवास्तव व संजीव श्रीवास्तव ने सुबोधकांत सहाय को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यसंभाग सन्तोष निगम, पूर्व संभाग अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने देशभर से आए प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय व केपी ट्रस्ट प्रयागराज अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा को अंगवस्त्र शाल स्मृतिचिह्न भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने किया।
कार्यक्रम को नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पी ट्रस्ट प्रयागराज अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारत के पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय,संरक्षक टीपी सिंह,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के श्रीवास्तव,युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष आनन्द, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बरखा सिन्हा,विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास बक्शी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, आन्ध्र प्रदेश अध्यक्ष रवि पिल्लई सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री संजय श्रीवास्तव , मुकेश श्रीवास्तव रांची,चमन श्रीवास्तव मध्यप्रदेश, शिप्रा कुलश्रेष्ठ दिल्ली, अपर्णा सिन्हा बिहार, मुकेश श्रीवास्तव सहारा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव,प्रभात श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना,मयूर माथुर, अमित श्रीवास्तव सहित देश भर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
दो दिवसीय आयोजन में एबीकेएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें बधाई देते हुए उत्तराखंड के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा आज एबीकेएम के पुरानी सयुक्त परिवार की परिकल्पना को साकार करते हुए जिस तरह से संवैधानिक रूप से निर्वाचन की परंपरा का निर्वाहन करते हुए पाँच प्रत्याशियों के नामांकन के उपरांत निर्विरोध अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया।
यह एबीकेएम और कायस्थ समाज के लिए यह दर्शाता है की सब एक है । उन्होंने पूरे देश से आए सभी लोगो सयुक्त रूप से हुए निर्णय में सहभागी बनाने की बधाई और धन्यवाद दिया ।