उत्तराखंडशिक्षा

नवचेतना हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बांधा समा

पहली बार डॉक्टर सीएम नवानी स्मृति पुरस्कार साहित्यकार और लेखिका डॉ. कविता भट्ट शैलपुत्री को दिया गया

ऋषिकेश। नव चेतना हाईस्कूल एकेडमी नीम करौली नगर श्यामपुर, ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया। उधर, प्रथम डॉक्टर सीएम नवानी स्मृति पुरस्कार साहित्यकार और लेखिका डॉ. कविता भट्ट शैलपुत्री को दिया गया।

इस मौके पर उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा, नव चेतना एकेडमी में संस्कारयुक्त शिक्षा दी जा रही, जो सराहनीय है। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने वार्षिकोत्सव में आयोजित योग व संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को तैयार करने वाले शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय की छात्रा पूनम सोनी जिसने नेपाल में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में कजाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया को सम्मानित किया।

डोईवाला विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा, शिक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को आगे लाना है। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा, नवचेतना हाईस्कूल में वास्तव में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी मिल रही है, जो क्षेत्र के लिए प्रसन्नता का विषय है। योगी करणपाल ने कहा, आज संस्कार युक्त शिक्षा की बहुत जरूरत है। विद्यालय अध्यक्ष विद्या दत्त रतूड़ी ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर कालसी में कार्यरत खदरी के शिक्षक और राज्यपाल द्वारा एजुकेटर अवार्ड व शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर सुशील राणा को मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने सम्मानित किया। अतिथियों ने गत वर्ष कक्षाओं में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक व नव चेतना विद्यालय के अध्यक्ष विद्या दत्त रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, साहित्य अकादमी पुरस्कृत लेखिका डॉक्टर कविता भट्ट शैलपुत्री, संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक चंडी प्रसाद घिल्डियाल, योगी करणपाल गिरी, सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड बलवीर रावत ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गढ़वाली मांगल गीत से की गई, जबकि अतिथियों का स्वागत गढ़वाली वाद्य यंत्रों से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम नवानी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत गान, गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली, हिमाचली, महाराष्ट्र आदि के नृत्य स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए। बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा, कॉमेडी नृत्य आदि की सुंदर प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील थपलियाल और विद्यालय की छात्रा अंजलि बर्थवाल व पल्लवी बर्थवाल ने किया। कार्यक्रम में विपिन पंत, मनोज सिंह, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह रावत, संदीप बहुगुणा, रिंकू पोखरियाल, भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, शिवप्रसाद बहुगुणा, रामकृष्ण पोखरियाल और ज्योति बर्थवाल आदि मौजूद थे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक और वरिष्ठ पत्रकार अनिल नवानी ने सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button