गजबः कार्यवृत्त में सीएम के एवाइजर के स्वागत का भी जिक्र
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव ने की इसकी अध्यक्षता
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार का स्वागत किया गया। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। इसका खुलासा इस समीक्षा बैठक के बाद जारी मिनिट्स में किया गया है। ब्यूरोक्रेसी का यह पहला कार्यवृत्ति होगा, जिसमें एक आला अधिकारी की ओर से अपने हस्ताक्षरों से स्वागत का जिक्र किया गया है।
दरअसल, 11 फरवरी को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई थी। 19 तारीख को इसके मिनिट्स (कार्यवृत्त) जारी किया गया है। एक आला अधिकारी के हस्ताक्षरों से जारी मिनिट्स में लिखा गया है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार पेटवाल जी का स्वागत किया गया। इसमें अपना बचाव करते हुए लिखा गया है कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत भी किया गया। ये मिनिट्स राज्य की ब्यूरोक्रेसी में एक नजीर सा बन रहा है। नजीर किस बात की इसे आसानी से समझा जा सकता है।
दरअसल, इस तरह की सरकारी अफसरों की बैठकों के बाद मिनिट्स जारी किए जाते हैं। इसमें इन बातों का जिक्र होता है कि क्या-क्या मुद्दे उठे और उनके निस्तारण के लिए किस-किस विभाग को क्या निर्देश दिए गए। इस बैठक के मिनिट्स में बाकी बातें तो हैं। लेकिन एक नई परंपरा का शुरुआत करते हुए स्वागत का भी जिक्र किया गया है।
बताया जा रहा है कि नए आईटी सलाहकार खासे उत्साहित हैं। इसी वजह से वे तमाम विभागों में सीधे फोन कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं। उन्हें अमुक जानकारी चाहिए। आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के अधीन सलाहकार ने सूचना विभाग को भी मान लिया और कर डाली सूचना विभाग की भी समीक्षा। ये अलग बात है कि सूचना विभाग ने इस समीक्षा बैठक के मिनिट्स जारी नहीं किए।