उत्तराखंड
उत्तरकाशी : गंगनानी बस दुर्घटना! आईजी करन सिंह नगन्याल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, जाना हालचाल

गंगनानी बस दुर्घटना। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
दुर्घटना की मजिस्ट्रेटटी जाँच व अन्य कानूनी कार्यवाहियों को त्वरित रुप से करने के दिये निर्देश।
गोल्डन आवर्स में घायलों को रेस्कयू कर जान बचाने के लिये जिला पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों को सराहना की।
घायल तीर्थंयात्रियों द्वारा भी जिला पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दुर्घटना में 28 घायलों मे से 14 को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है जबकि 07 मृतकों के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत आज प्रातः जौलीग्रांट के लिए भेज दिया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।