वायरल अड्डा

राहत के नाम पर वोट पुख्ता करने की कोशिश

काबीना मंत्री मदन और राज्यमंत्री रेखा के बारे में वीडियो हो रहे वायरल

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। सनातनी परंपरा रही कि है कि दान इस तरह से करिए कि दूसरे हाथ को भी पता न लगे। लेकिन आपदा के इस दौर में गरीबों को राहत सामग्री वितरण की आड़ में 2022 में वोट पुख्ता करने की कोशिशें भी सियासी लोग खूब कर रहे हैं। इसी तरह के काबीना मंत्री मदन कौशिक और राज्यमंत्री के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया में खासे वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया में स्वतंत्र प्रभार वाली राज्यमंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राज्यमंत्री के पति लोगों को मास्क व अन्य सामान बांटते दिख रहे हैं। अहम बात यह है कि ये महोदय कहते दिख रहे हैं कि पहचाना कौन हूं मैं। आवाज आती है कि मंत्री जी के पति हैं ये। जाहिर है कि इस समय गरीबों की थोड़ी सी मदद की एवज में अगले चुनाव में इनके वोट लेने को ये बातें याद दिलाई जाएंगी।

काबीना मंत्री मदन कौशिक के बारे में इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पार्षद और उनके समर्थक लोगों को राशन बांटते दिख रहे हैं। इन गरीबों को राशन के साथ एक पंफलैट भी दिया जा रहा है। इसमें मंत्री का एक बड़ा सा फोटो तो है ही, उनके अन्य चेलों के फोटो भी छपे हुए हैं। सामान बांटने वालों को इतने भर से तसल्ली नहीं हो रही है। सामान देते वक्त गरीब आदमी को समझाया जा रहा है कि ये सामान शहरी विकास मंत्री की ओर से दिया जा रहा है।

राहत सामग्री का वितरण तो समाजसेवी संस्थाएं भी कर रही हैं। लेकिन इस तरह से सामग्री देने वाले के नाम का प्रचार नहीं किया जा रहा है। अब ये सियासी लोग हैं और इन्हें तो कुछ ही समय बाद वोटों की जरूरत होगी ही। ऐसे में राहत सामग्री बांटकर 2022 के चुनाव के लिए वोट पुख्ता करने की कोशिशें भी हो रही हैं।

 

 

 

Back to top button