उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

हजारों विष्णुभक्तों ने मनाया श्रीजगन्नाथ का 27वाँ देवस्नान पूर्णिमा

हजारों विष्णुभक्तों ने मनाया श्रीजगन्नाथ का 27वाँ देवस्नान पूर्णिमा

देहरादून, 22 जून।

श्री राम मन्दिर, दीपलोक, बल्लूपुर रोड, देहरादून मे, श्रीजगन्नाथ पुरी, ओडिशा की तर्ज पर, श्रीजगन्नाथ की 27 वाँ देवस्नान पूर्णिमा ( ज्येष्ठ पूर्णिमा ) हजारों विष्णुभक्तों द्वारा, ईस बर्ष 22-जून -2024 शनिवार को महासमारोह मे मनाया गया। प्रातः 7:30 बजे सौभाग्यवती नारीयों द्वारा 108 कलस तीर्थजल ( मान सरोवर, गोमुख, गंगोत्री, त्रीबेणी संगम और हरिद्वार ब्रह्मकूण्ड ) का पवित्र जल, हरिनाम संकीर्तन, घण्टनाद, गाजाबाजा के साथ श्री राम मन्दिर, दीपलोक लाया गया।

श्रीजगन्नाथ, श्रीबलभद्र, श्रीसुभद्रा और श्री सुदर्शन को रत्नसिंहासन से प्रातः 9:00 बजे पहुण्डिबिजे कराकर ( चला चला कर ) स्नान मण्डप को हरिबोल, जय श्री जगन्नाथ स्वामी भक्तोंद्वारा बोल-बोल कर पहुँण्डिबिजे कराया गया। शक्तिपुत्र पं. (डॉ.) सुबास चन्द्र शतपथी एवं श्रीराम मन्दिर के पं0 पुरुषोत्तम डिमरी द्वारा सहस्त्राक्ष वेदमन्त्र पाठ कराकर प्रातः 9:30 बजे कपुर, चन्दन, केशर, तुलसी मिश्रित तीर्थजल से श्री बलभद्र को 33 कलस , श्रीजगन्नाथ को 35 कलस , श्री सुभद्रा को 22 कलस एवं श्रीसुदर्शन को 18 कलस से हजारों भक्तों द्वारा स्नान कराया गया। स्नान के उपरान्त प्रातः 11:00 बजे श्रीजगन्नाथ एवं श्रीबलभद्र को श्री बिघ्न विनाशक श्री गणेश रूप मे सजाया गया। चतुर्द्धा मूर्त्तियों का दशअवतार महाआरती हुआ। सुबह 11:30 बजे श्रीजगन्नाथ जी का प्रिय कानिका महाप्रसाद वितरण किया गया। पुनः सांय 8:00 बजे चतुर्द्धा मूर्तियों को पहुण्डिबिजे कराकर स्नान वेदी से रत्नसिहांसन को लिया जायेगा।

दशअवतार आरती होकर दरवाजा (पट) बंन्द कर दिया जायेगा। जगत के नाथ असुस्थ हो जायेंगे। 14 दिन के बाद 6-जुलाई-2024 शनिवार को प्रभु भाई बहन के साथ दशअवतार आरती के साथ नवयौबन स्वरूप मे दर्शन देंगे। 7-जुलाई-2024 रविवार प्रातः 9:00 बजे श्रीजगन्नाथ भाई बहन के साथ नन्दिघोष बिराजमान होकर भक्तों से मिलने के लिये नगर परिक्रमा के लिये निकलेंगे।

इस देवस्नान पूर्णिमा मे विशेष रुप से श्री राम मन्दिर समिति अध्यक्ष, आर. के. गुप्ता, सचिव अरविन्द मित्तल, उत्सव मन्त्री अनिल आनन्द, कोषाध्यक्ष सुनील गोयल, अनुराग गुप्ता, जे एस चुग, प्रमोद गुप्ता, संजय गर्ग, संजीव गोयल, मनोज शर्मा, मनीष मौर्य, समस्त जगन्नाथ युवा सेना मण्डल, श्रीराम मन्दिर महिला मण्डली, पृथ्वीनाथ मन्दिर सेवादल, देहरादून का समस्त आध्यात्मिक संस्था, सामाजिक संस्था एवं सहर का समस्त विष्णुपेमी श्रीजगन्नाथ भक्तों ने देवस्नान यात्रा के लिये सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button