मंत्री के पति के बयान से बिहार में भारी आक्रोश
मंत्री के पति के बयान से बिहार में भारी आक्रोश
राजद ने कहा भाजपा नेतृत्व माफी मांगे, मंत्री रेखा आर्या को बर्खास्त करने की मांग
पटना 2 जनवरी 2026 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा नेता और उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार के महिलाओं के प्रति दिए गए आपत्तिजनक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेखा आर्या को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने , साहू को पार्टी से निष्कासित करने और भाजपा नेतृत्व द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि गत 23 दिसम्बर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्याहीदेवी मंडल भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू ने बिहार के लड़कियों के बारे में घोर आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसका विडियो क्लिप विभिन्न समाचार चैनलों एवं सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित हुई है।
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा नेता का बयान पर बिहार भाजपा नेताओं की सफाई काफी हास्यास्पद है। गाली देकर सफाई देना इनका पुराना चरित्र रहा है।
बिहार भाजपा नेताओं में यदि थोड़ी भी नैतिकता और बिहारी मान-मर्यादा का ख्याल है तो उन्हें रेखा आर्या के इस्तीफे और गिरधारी लाल के बर्खास्तगी की मांग को लेकर उसी प्रकार सड़क पर उतरना चाहिए जैसे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी के बारे में बोले गए तथाकथित अमर्यादित शब्दों को लेकर बंद का आवाहन करने और सड़क पर उतरने का काम किया था।