योग की अपूर्व सुवास छोड़ गया श्रीअरविन्द योग महोत्सव 2025

योग की अपूर्व सुवास छोड़ गया श्रीअरविन्द योग महोत्सव 2025
तुलंगा (गुप्तकाशी) ।
केदारघाटी के तुलंगा गाँव में श्रीअरविन्द अध्ययन केंद्र ज्योतिर्मठ के द्वारा एक दो दिवसीय ‘श्रीअरविन्द योग महोत्सव’ का सफ़ल आयोजन किया गया । इस समारोह में प्रथम दिन जहाँ काव्यपाठ, योगासन, भाषण प्रतियोगिता और झुमैलो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वहीं दूसरे दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कीर्तन प्रतियोगिता और बेहद रुचिकर रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी प्रतियोगिताओं में छात्र शक्ति, मातृ शक्ति और युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे जोश और जुनून के साथ प्रतिभाग किया और गाँव के जनप्रतिनिधियों का इसे पूरा समर्थन प्राप्त हुआ।
पहली नवंबर को योग महोत्सव का शुभारंभ ग्राम प्रधान सरिता देवी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंचम सिंह राणा, सिद्धपीठ तालतोली के स्वामी शिवांग गिरी, जाखराजा पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि.) ओंकार सिंह धिरवांण , सूबेदार मेजर (से.नि.) भरत सिंह राणा, मंदिर समिति तालतोली के अध्यक्ष कलम सिंह राणा, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुनील राणा, आशीष राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष रचना देवी, पूर्व प्रधान नवीन रावत , वरिष्ठ शिक्षक कलम सिंह नेगी , सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) दान सिंह धिरवांण आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्रीअरविन्द और श्रीमाँ के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ।
दीप प्रज्वलन के उपरांत सामूहिक ध्यान के द्वारा श्रीअरविन्द और माता की चेतना का आह्वान किया गया ।इसके उपरांत केदारघाटी कलामंच और सिद्धपीठ तालतोली की टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत के साथ योगासन किये गए।
डॉ. चरणसिंह केदारखंडी द्वारा योग महोत्सव के विचार और श्रीअरविन्द के योग संदेश सूक्ष्म उद्बोधन दिया गया। गाँव के गणमान्य लोगों यथा प्रधान सरिता देवी, पंचम सिंह, वीरेंद्र सिंह नेगी, रचना देवी, कलम सिंह राणा, सुनील राणा , कलम सिंह नेगी ने योग महोत्सव के आयोजन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सारे समाज की चेतना का रूपांतरण होता है और युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रेरणा मिलती है। योग महोत्सव में जहाँ रुचिकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ वहीं छोटे बड़े योग के अभ्यासी लोगों द्वारा दैनिक जीवन में योग और योगासन की आवश्यकता को सुंदर आसनों के माध्यम से प्रदर्शित किया।
महोत्सव के दूसरे दिन समापन समारोह में परिषदीय परीक्षा 2025 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलंगा के चार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने चार विद्यार्थियों हरिओम प्रभाकर, शिवम प्रभाकर, निशा राणा और प्रिय प्रकाश को वर्ष 2025 के लिए “श्रीअरविन्द मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। गाँव में योग चेतना के विकास के लिए सिद्धपीठ तालतोली के स्वामी शिवांग गिरि को वर्ष 2025 का ‘श्रीअरविन्द प्रेरक पुरुष सम्मान’ और निवर्तमान महिला मंगल दल अध्यक्षा व वर्तमान प्रधान सरिता देवी रावत को ग्राम सभा के विकास में उनके योगदान के लिए ‘श्रीमाँ प्रेरक नारी शक्ति सम्मान’ प्रदान किया गया।
योग महोत्सव में दोनों दिन ग्रामीणों की अच्छी उपस्थित रही। गाँव के वरिष्ठ और वयोवृद्ध जन युवाओं और आयोजकों के प्रोत्साहन के लिए उपलब्ध रहे। फते सिंह धिरवांण, शंकर सिंह नेगी, ज्ञान सिंह नेगी, चंद्रा देवी, कमला देवी, सौंणि देवी, नौरती गोस्वामी, सते सिंह नेगी , श्याम सिंह पँवार , भगत सिंह धिरवांण आदि वरिष्ठ जन उपलब्ध रहे।
ग्राम समिति के चैत सिंह राणा, हुकुम सिंह पँवार, भागवत मर्मज्ञ पं. विश्वास सेमवाल, भगत सिंह पँवार, किशन सिंह , रघुवीर सिंह, दीवान सिंह, भगत सिंह राणा, दौलत सिंह, गोविंद सिंह, लक्ष्मण राणा, आशीष राणा, नरेंद्र सिंह , दीवान धिरवांण, मेहरवान सिंह , विजय धिरवांण, नंदन सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र राणा, विनोद नेगी, विनोद जगवाण, देवेंद्र जगवाण, जगदीश राणा, सुबोध पँवार , अमित रावत, पैसेंजर प्रमोद राणा, उम्मेद सिंह राणा, कैलाश राणा, नरेंद्र रॉबिन रावत ,किशोरी लाल आदि युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा।