
राज्य सरकार की उदासीनता के कारण आपदा प्रभावित उत्तराखंड की पीएम कर रहे उपेक्षा: सूर्यकांत धस्माना
कहा, सैकड़ों लोगों की जान जाने और अरबों रुपए की संपति का नुकसान होने के बावजूद कोई केंद्रीय मंत्री झांकने नहीं आया
उत्तराखंड में जन और धन हानि पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकारों पर उत्तराखंड में आई आपदा के मामले में राज्य की घोर उपेक्षा के सवाल पर जम कर हमला करते हुए प्रदेश सरकार से राज्य में आपदाओं के कारण हुई जन हानि व धन हानि पर तत्काल श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जून महीने से ही उत्तराखंड में आपदाओं का दौर शुरू हो गया था और कांग्रेस ने तभी राज्य सरकार को चेता दिया था कि बड़ी आपदाओं के लिए राज्य की सरकार तैयार रहे और प्रदेश के आपदा प्रबंधन तंत्र को चुस्त दुरुस्त करते हुए अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दे किन्तु जुलाई अगस्त आते आते पूरे राज्य को आपदाओं ने घेर लिया और यमुनोत्री केदारनाथ धामों में चट्टानें और बोल्डर गिरने से व बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा में यात्री गाड़ी गिरने से लोगों की मौत हुई और इसी बीच केदारनाथ में पांच हैली दुर्घटनाओं में भी लोगों की जान गई किंतु राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र पंगु बना रहा। श्री धस्माना ने कहा कि पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली व हरसिल में जो भयंकर आपदा आई उसने २०१३ के जख्म हरे कर दिए और बड़ी जन हानि हुई और पूरा धराली तबाह हो गया। श्री धस्माना ने कहा कि पौड़ी की अनेक क्षेत्रों में बदल फटने की घटनाओं में अनेक लोगों की मौत हुई और बड़े पैमाने पर लोगों के घर बार दुकानें खत्म हो गए। श्री धस्माना ने कहा कि चमोली के थराली देवाल और रुद्रप्रयाग जिले के अनेक क्षेत्रों में बादल फटने व भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई व लोगों की जान चली गई। श्री धस्माना ने कहा कि शनिवार को उत्तरकाशी जिले के नौगांव में बदल फटने की घटना से व्यापक तबाही हुई। श्री धस्माना ने कहा कि कुमायूं के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में व अल्मोड़ा तथा नैनीताल में भी अति वृष्टि से भारी नुकसान हुआ।
वोट के लिए बद्रीनाथ जी और
……………………………………
केदारनाथ जी का इस्तेमाल करने
……………………………………… वाले पीएम अब तक कहां हैं
……………………………………….
श्री धस्माना ने कहा कि देश के किसी भी कोने में चुनाव होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भगवान केदारनाथ जी के मंदिर आ कर उसका दुनिया भर में प्रचार करवाते हैं जिससे हिन्दू वोट बीजेपी के पक्ष में लामबंद हो जाए किंतु आज जब केदारनाथ बद्रीनाथ यमुनोत्री गंगोत्री चारों धामों पर और वहां रहने वाले लोगों पर संकट आया हुआ है तब मोदी जी को उत्तराखंड, बाबा केदार और मां गंगा की याद नहीं आ रही और उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा तो छोड़िए उन्होंने अब तक आपदा ग्रस्त उत्तराखंड के लिए कोई अंतरिम आर्थिक पैकेज घोषित नहीं किया है।
श्री धस्माना ने कहा कि ।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में आज सभी प्रमुख सड़कें राष्ट्रीय राज मार्ग राज्य राज मार्ग राज्य की अधिकांश संपर्क मार्ग ध्वस्त पड़े हैं किन्तु प्रदेश में आपदा प्रबंधन विभाग खुद ही वेंटिलेटर पर सांसें गिन रहा है।
श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान इस आपदा में गंवाई और हजारों लोग बेघरबार हो गए और हजारों के व्यापार खत्म हो गए लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं और वो देहरादून में सायरन बजा कर मनोरंजन कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि सीएम को अपने प्रभाव का इस्तेमाल राज्य हित में करते हुए प्रधानमंत्री का दौरा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में करवा कर उनसे राज्य के लिए कम से कम पच्चीस हजार करोड़ का अर्थी सहायता पैकेज घोषित करवाना चाहिए।
मसूरी के नेताओं ने जताया आभार
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चंद्रोटी जिला पंचायत सदस्य व सहसपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तरफ से त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद सिंह पुंडीर व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री अशोक खंडूरी ने मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ीं पार्टी प्रत्याशी श्रीमती गोदावरी थापली के नेतृत्व में कांग्रेस की सभी ग्राम प्रधान सीटों, क्षेत्र पंचायत सीटों व जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद सिंह पुंडीर की जीत पर श्री धस्माना को उनके कार्यालय में आकर धन्यवाद व बधाई दी। इस अवसर पर श्री धस्माना ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया।