उत्तराखंड

महा घोटालेबाज मंत्री गणेश जोशी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कराए राजभवन- मोर्चा

महा घोटालेबाज मंत्री गणेश जोशी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कराए राजभवन- मोर्चा

घोटालों को अंजाम देने में है महारत हासिल मंत्री को!

उद्यान घोटाले में सीबीआई जांच रुकवाने को कराई थी सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल |

निर्माणाधीन सैन्य धाम में भी गड़बड़ी का है आरोप |

जैविक खेती, बागवानी में भी घोटाले के हैं आरोप |

कृषि मित्र मेला में भी लिखी थी घोटाले की पटकथा !

भूमि नीलामी में भी है घोटाले की गूंज |

विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरह से कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा लगातार घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है, उससे सरकार व प्रदेश की छवि धूमिल होती जा रही है |ऐसे महा भ्रष्ट मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से निकल बाहर करना चाहिए |

नेगी ने कहा कि उक्त महा भ्रष्ट मंत्री द्वारा सबसे पहले घोटाले बाज उद्यान निदेशक बवेजा को सीबीआई जांच से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करवाई तथा इसी क्रम में हाल ही में कृषि मित्र मेला में घोटाले की पटकथा को अंजाम दिया गया व तराई बीज विकास निगम की परिसंपत्तियों/ भूमि नीलाम करने में भी घोटाले का आरोप मंत्री के सर पर है! जैविक खेती/ बागवानी में भी गड़बड़ी के आरोप इनके सर पर है | इसके साथ-साथ निर्माणाधीन सैन्य धाम में गड़बड़ी तथा विदेशी टूर में लाखों रुपए की बर्बादी का आरोप भी उक्त भ्रष्ट मंत्री के सर पर है | नेगी ने कहा कि उक्त महा भ्रष्ट मंत्री द्वारा 5-7 साल में सैकड़ों करोड़ की अघोषित संपत्ति अपने गुर्गों/ परिजनों/ रिश्तेदारों के नाम अर्जित कर ली है, जिसकी जांच होनी बहुत जरूरी है |

हाल ही में उच्च न्यायालय द्वारा उपरोक्त तमाम गड़बड़ियों के मामलेमें मंत्री गणेश जोशी को नोटिस जारी किया गया है, इसका संज्ञान लेकर सरकार को उक्त भ्रष्ट मंत्री को मंत्रिमंडल से निकल बाहर करना चाहिए | इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जो व्यक्ति 15- 20 साल पहले मुफलिसी के दिन गुजर रहा था, एकदम कैसे सैकड़ों करोड़ (अघोषित) का मालिक बन बैठा !

राजभवन इस बात की भी जांच कराये कि जनपद देहरादून व आसपास जितने भी कंपलेक्स/ मॉल अपार्टमेंट इमारतें बने हैं, उनमें कितने इनके परिजनों व गुर्गों के नाम धमकाकर हासिल किए गए हैं | भ्रष्ट मंत्री के काले कारनामों के चलते प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है | उक्त भ्रष्ट मंत्री के घोटालों/कारनामों की गूंज पूरे देश प्रदेश में सुनाई दे रही है |

मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि उक्त महा भ्रष्ट मंत्री के काले कारोबार का संज्ञान लेकर मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने हेतु सरकार को निर्देशित करे | पत्रकार वार्ता में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजय राम शर्मा मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button