अंकिता भंडारी हत्याकांड: नए खुलासों से हिली धामी सरकार — कारगी चौक से कांग्रेस का ऐलान

प्रकाशनार्थ
देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड: नए खुलासों से हिली धामी सरकार — कारगी चौक से कांग्रेस का ऐलान, अब चुप्पी नहीं चलेगी – वैभव
अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रतिदिन सामने आ रहे नए खुलासों ने यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सत्ता–संरक्षण, साजिश और सबूत मिटाने का संगठित अपराध है। धामी सरकार की चुप्पी अब सवाल नहीं, बल्कि संदेह का सबसे बड़ा प्रमाण बन चुकी है यह कहना है कांग्रेस के संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया का।
नए वर्ष की शुरुआत में, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव श्री वैभव वालिया के नेतृत्व में धर्मपुर विधानसभा के कारगी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट संदेश दिया—
“अंकिता को न्याय चाहिए, अपराधियों को भाजपा का संरक्षण नहीं।”
इस अवसर पर वैभव वालिया ने धामी सरकार से सीधे सवाल किए
जिन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, वे आज भी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं?
जांच को कमजोर करने वाले अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
भाजपा की महिला नेत्रियाँ आखिर किस डर से मौन हैं?
क्या उत्तराखंड में बेटियों का न्याय सत्ता की अनुमति से तय होगा?
वैभव वालिया ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार हर नए खुलासे के साथ और ज्यादा बेनकाब हो रही है।
यह सरकार न्याय देने में नहीं, बल्कि आरोपियों को बचाने में सक्रिय दिख रही है।
अंकिता की हत्या का सच जितना दबाया जाएगा, उतना ही जोर से उभरेगा।
इस अवसर पर वैभव ने कहा कि अंकिता भंडारी आज उत्तराखंड की हर बेटी की आवाज़ बन चुकी है और यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि न्याय बनाम सत्ता के दुरुपयोग की लड़ाई है।
कांग्रेसियों ने स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अंकिता हत्याकांड की
निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच
सभी प्रभावशाली आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी
मामले से जुड़े संरक्षण देने वालों की पहचान और सजा होनी चाहिए,
अन्यथा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक, राज्यव्यापी आंदोलन को और तेज करेगी।
कांग्रेस ने साफ किया कि
जो सरकार अपराधियों के साथ खड़ी होती है, इतिहास उसे भी अपराधी की तरह याद रखता है।
अंकिता को न्याय दिलाकर रहेंगे — यह संकल्प है, समझौता नहीं। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा किया जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी
एनएसयूआई के अध्यक्ष विकास नेगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल नेगी यूथ कांग्रेस की उपाध्यक्ष स्वाति नेगी,पार्षद प्रत्याशी अमन सिंह ,मोहम्मद वसीम, पार्षद एहतात खान,हेमंत उप्रेती पीयूष जोशी,आयुष सेमवाल,अभय कत्यूर,अजय रावत,अविनाश मनी,अमित जोशी,मोहित उपाध्याय,मंजू त्रिपाठी इत्यादि मौजूद थे