क्या त्रिवेंद्र ने करा दी उत्तराखंड की बेइज्जती !
एबीपी के काउंटर सर्वे में जी टीवी पूछ रहा ये बेहूदा सवाल
सीएम का मीडिया मैनेजमेंट लग रहा फेल
देहरादून। दो रोज पहले एबीपी न्यूज चैनल ने एक सर्वे में सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत को देश का सबसे खराब सीएम बताया था। इसके बाद सक्रिय हुई सीएम की मीडिया टीम ने डैमेज कंट्रोल की दिशा में काम शुरू किया। अब जी टीवी भी एक सर्वे कर रहा है। इसका सवाल अपने आप में नए सवाल खड़े कर रहा है। ये टीवी लोगों को फोऩ करके यह पूछ रहा है कि क्या एबीपी के सर्वे से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड की बेइज्जती करा दी है।
दो रोज पहले एबीपी ने एक सर्वे में कहा था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत देश के सबसे खराब मुख्यमंत्री हैं। इसके बाद सीएम की मीडिया मैनेजमेंट टीम सक्रिया हुई। कई पोर्टल में चलवाया गया कि सीएम ने क्या-कया मील के पत्थर स्थापित किए हैं। इतना ही नहीं एक खास चैलन को सर्वे का काम भी दिया गया। लेकिन लग रहा है कि सीएम की मीडिया मैनेजमेंट टीम बेहद कमजोर है।
इसे इस तथ्य के प्रकाश में देखें कि एबीबी के काउंटर में सर्वे कर रहे जी टीवी के सवाल खुद ही सीएम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस सर्वे की भाषा देखिए। नमस्कार मैं जी टीवी से बोल रहा हूं। आप जानते ही है कि एबीपी देश का सबसे बड़ा चैनल है। इस चैनल ने देशभर भर के मुख्यमंत्रियों के काम पर एक सर्वे किया है। एबीपी ने देशभर में इसके नतीजे दिखाए और कहा कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का काम सबसे खराब है। आपसे एक सवाल है कि क्या इस सर्वे से त्रिवेंद्र सिंह रावत की वजह से उत्तराखंड में छवि खराब हुई है। अगर नहीं तो एक दबाएं और हां तो दो दबाएं।
अब सवाल ये हैं कि सर्वे में इस तरह का सवाल क्या सरकार की छवि को निखारेगा या फिर नए सवाल खड़े करेगा। जाहिर है कि सरकार की मीडिया टीम को इसकी कोई परवाह ही नहीं है। क्या जी टीवी का ये सवाल कि क्या सीएम की वजह से उत्तराखंड की बेइज्जती हुई है जायज है। क्या जी टीवी को इस सर्वे का ठेका देने वाले आम लोगों से पूछे जाने वाले इस सवाल को जायज मानते हैं।