उत्तराखंडक्राइम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती 2 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती 2 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तराखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी “नंदा गौरा योजना” में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सतर्कता विभाग की टीम ने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कमलेश को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी, शिकायतकर्ता से 2,000 रुपये की अवैध मांग कर रही थी, जबकि योजना की राशि पहले ही लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी थी।

शिकायत सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बहन, जिसने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सितारगंज से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी, नंदा गौरा योजना के तहत मिलने वाली 40 हजार रुपये की सहायता राशि के लिए आवेदन कर चुकी थी। आरोप था कि योजना के फॉर्म पर हस्ताक्षर कराने के बदले में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने 10 हजार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने 10 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी।

जांच में सामने आया कि 28 मार्च 2025 को ही योजना की संपूर्ण राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी। इसके बावजूद आरोपी कमलेश लगातार शिकायतकर्ता पर 2,000 रुपये देने का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो भविष्य में किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और पूर्व में मिली धनराशि की जांच कराकर उसे रद्द करा दिया जाएगा।
सत्यापन के बाद पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में एक ट्रैप टीम गठित की गई। सोमवार को टीम ने कमलेश को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए उसके घर के बाहर रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने टीम को सफल कार्रवाई के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है और आम जनता से अपील की है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आगे आएं। शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 का उपयोग किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button