एक्सक्लुसिव

पदक लाओ, पुलिस में नौकरी पा

मंत्री अरविंद पांडेय की पहल पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग कर रहा तैयारी

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। राज्य सरकार को आखिरकार खेल प्रतिभाओं का ख्याल आ ही गया। जल्द ही सरकार विभिन्न स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वालों को पुलिस विभाग में सीधी नौकरी देगी। प्रदर्शन के आधार पर ये नौकरी सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी के पद तक हो सकती है।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। 2021 में प्रस्तावित नेशनल गेम्स की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा है। इसी बीच अफसरों के साथ बातचीत में यह तथ्य सामने आया कि खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं के सामने भविष्य की चुनौतियां रहती हैं। ऐसे में इस बात पर मंथन किया गया कि इस मामले में विभाग क्या कर सकता है। विभागीय मंत्री पांडेय ने कहा कि विभिन्न स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतने वाले युवाओं के लिए सरकार क्या कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि तय किया गया है कि पदक जीतने वाले युवाओं को पुलिस विभाग में सीधी भर्ती दी जाए।

यह भी तय किया गया कि पुलिस महकमे में यह भर्ती सिपाही, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के साथ ही डिप्टी एसपी पद तक की जाए। सूत्रों ने बताया कि अब विभाग के अफसर इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमगे पाने वाले युवाओं को किस-किस पद सीधी भर्ती दी जाए। प्रस्ताव तैयार करके जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए लाया जा सकता है।

विभागीय सचिव ब्रिजेश संत ने इस मामले पर महज इतना ही कहा कि ऐसे प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। अभी ये देखा जा रहा है कि किस स्तर पर तमगा मिलने पर किस पद पर नियुक्ति की जाए। यह भी देखा जा रहा है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी पदक पाने से महरूम रहने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को भी इस प्रस्ताव का लाभ दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button