अपनों के हमलों से आहत दिख रहे हरदा
फेसबुक पोस्ट पर उजागर कर रहे अपने दिल का दर्द
थराली में हार की वजह बताई हरीश की सभा
देहारादून। कांग्रेस की अंदरूनी कलह थमती नहीं दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर दूसरे नेता गाहे-बगाहे सियासी हमला करते दिख रहे हैं। हरदा भी अपने ही अंदाज में इस हमलों का जवाब देते दिख रहे हैं। हरदा ने अपनी एक ताजा फेसबुक पोस्ट में इसी तरह के हमलों के आहत होकर दिल का दर्द बयां किया है।
हरदा ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों में कांग्रेस की चुनावी हार के लिये मैं उत्तरदायी हूं। मेरे दोस्त भी ये कहते थकते नहीं हैं और मैंने भी इसको सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है। इस बार कर्णप्रयाग से एक नई जानकारी सामने आयी है कि थराली का उपचुनाव भी कांग्रेस को घाट में हुई मेरी आम जनसभा के कारण हारना पड़ा। इसका अर्थ है कि अब मुझे उत्तराखंड में 60 सीटों की चुनावी हार के लिए ज़िम्मेदार माना जाना चाहिये। इस नई खोज के लिये मैं कांग्रेसजनों विशेष तौर पर चमोली के कांग्रेसजनों को बहुत धन्यवाद देता हूं।
गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का ठीकरा हरदा पर ही फोड़ा जाता रहा है। इस हार के बाद सभी हरीश रावत ने उत्तराखंड की सियासत में अपनी सक्रियता बनाए रखी है। यह बात कांग्रेस के कुछ नेताओं को रास नहीं आ रही है। पिछले दिनों हरदा ने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं की वापसी पर ऐतराज जताया तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम के स्वर हरीश के विरोध में ही सुनाई दिए। कई अन्य मौके पर भी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हरीश की बातों से सार्वजनिक तौर पर ना-इत्तिफाकी जता चुके हैं।